जवानों फिट रहने का दिया संदेश (वीडियो ईटीवी भारत जैसलमेर) जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का रंग दुनियाभर में दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज दुनिया भर में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस मौके पर बीएसएफ भी योग के रंग में रंगती नजर आई. लद्दाख से लेकर रेगिस्तान के सरहद तक जवानों ने योग किया गया. राजस्थान से लगती भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की सभी सीमा चौकियों पर हजारों बीएसएफ के जवान व अधिकारियों ने एक साथ योग किया.
सीमा सुरक्षा बल के जैसलमेर सेक्टर साउथ और 154 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने जैसलमेर के प्रसिद्ध सम सैंड ड्यून्स पर भव्य योग सत्र का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी और जवानों ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया. इस भव्य आयोजन में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जवानों तक सभी ने मिलकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया. सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर योग किया जिससे एकता और अनुशासन का अद्वितीय प्रदर्शन हुआ.
पढ़ें: राजस्थान के जांबाज पुलिस अफसर से मिलिए, ये हिमालय में करते हैं 'हठयोग', 32 साल से कर रहे हैं ये काम
सम सैंड ड्यून्स का प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण ने इस योग सत्र को और भी विशेष बना दिया. रेगिस्तान की खुली हवा और सुनहरे रेत के बीच योग का अभ्यास करना सभी प्रतिभागियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव रहा. बीएसएफ के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जवानों और अधिकारियों तथा आमजन के बीच योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने योग दिवस के इस आयोजन में अनुशासन और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
बीएसएफ के जैसलमेर सेक्टर साउथ के डीआईजी विक्रम कुँवर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस भव्य आयोजन के माध्यम से हमने अपने जवानों अधिकारियों तथा सीमा क्षेत्र में रहने वाले आम लोगों के बीच योग के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास किया है. योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि यह मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है. हम अपने सभी जवानों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.