जैसलमेर:भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिला बम धमाके से गूंज उठा. दरअसल जिले के मोहनगढ़ इलाके के डिग्गा गांव क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ग्रामीणों को एक जीवित बम मिला था. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के टस्कर्स दस्ते ने पहुंचकर बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई की. इस बम को आर्मी के टस्कर्स के दस्ते ने रिमोट के साथ बम को निस्तारित करने की कार्रवाई की. इस दौरान पूरे क्षेत्र में जोर के धमाके की आवाज सुनाई दी.
इस दौरान आर्मी अधिकारियों के साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही बम डिफ्यूज की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए. जैसे ही बम फटा वैसे ही सेना के अधिकारी और तमाम उपस्थित लोगों के मुंह से निकला 'ओह माय गॉड'. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बम कितना खतरनाक था. भारतीय सेना की कोणार्क कोर ने अपने X अकाउंट पर बम को डिफ्यूज करने के फोटो और वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. सेना ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि विपति में सहायता करते हुए समन्वित प्रयासों से आमजन की सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया.