कोंडागांव: देश सेवा की इच्छा रखने वाले छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं. भारतीय सेना अग्निवीर (वायु) भर्ती के लिए पुरुष और महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अग्निवीर रजिस्ट्रेशन के लिए ये है आखिरी तारीख:जिला रोजगार अधिकरी की तरफ से मिली जनकारी के अनुसार भारतीय सेना भर्ती कार्यालय भोपाल की तरफ से भारतीय सेना अग्निवीर (वायु) भर्ती के लिए सूचना जारी की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती के लिए 27 जनवरी 2025 को रात 11 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी:ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर खुद या फिर अपने नजदीकी लोकसेवा केंद्र में जा कर फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी अपने स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर भी पंजीयन करवा सकते हैं.
अविवाहित पुरुष और महिलाओं के लिए नौकरी:अग्निवीर एयरफोर्स भर्ती के लिए ऐसे पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं जिनकी शादी नहीं हुई है. सिर्फ अविवाहित अभ्यर्थी ही इसके लिए पात्र होंगे. इसके अलावा उन्हें चार साल की निर्धारित अवधि के दौरान विवाह न करने का वचन देना होगा. अग्निवीरवायु जो उक्त अवधि के दौरान विवाह करते हैं, उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. सिर्फ अविवाहित अग्निवीर वायु ही एयरमैन के रूप में नियमित कैडर में चयन के लिए पात्र होंगे. महिला उम्मीदवारों की यदि इस अवधि में शादी हो जाती है तो उन्हें इन चार सालों में गर्भवती नहीं होने का वचन देना होगा.
अग्निवार वायु के लिए आयु सीमा:अग्निवीरवायु के रूप में भारतीय वायुसेना में नामांकन के लिए न्यूनतम आयु सीमा नामांकन की तिथि के अनुसार साढ़े 17 वर्ष और नामांकन की तिथि के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है. यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए.