श्रीगंगानगर. भारत क्रिकेट जगत के उभरते सितारे अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारन का श्रीगंगानगर के मयूर स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया. उदय सहारन ने इस स्कूल के खेल ग्राउंड में लम्बे अरसे तक प्रैक्टिस की है. उदय सहारन ने इस दौरान स्कूल के बच्चों को मोटिवेशनल टिप्स भी दिए. इस दौरान उदय सहारन के साथ फोटो लेने के लिए बच्चों में होड़ मच गई.
बता दें कि उदय सहारन अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल कर वापस भारत लौटे हैं. उदय सहारन श्रीगंगानगर के निवासी है और पंजाब की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. स्कूल के एमडी हेमंत गुप्ता ने बताया कि उदय सहारन के पिता संजीव सहारन बीसीसीआई के लेवल वन के कोच हैं और उदय सहारन को भी कोचिंग उन्होंने ही दी थी. संजीव सहारन आज भी इसी स्कूल के खेल ग्राउंड में प्लेयर्स को कोचिंग देते हैं.