नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर सेना का शौर्य देखने को मिला. पूरी दुनिया ने कर्तव्य पथ से भारत के दम को देखा. गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय सेना की अलग-अलग टुकड़ियों ने शौर्य प्रदर्शन किया. कर्तव्य पथ पर सेना के जवान लगातार कदम ताल करते दिखे. परेड को देखने के लिए हर नागरिक के मन में उत्साह होता है. दर्शक कई दिन पहले टिकट खरीद लेते हैं. इस साल भी काफी लोग परेड का हिस्सा बने. वहीं जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पाया उन लोगों ने लालकिले के सामने चांदनी चौक बाजार की सड़कों पर खड़े होकर परेड़ देखा वहीं कुछ लोग पोल पर भी चढ़ गए थे.
गणतंत्र दिवस परेड देखने को लेकर लोगों में उत्साह, लालकिले के पास पोल पर चढ़कर दर्शकों ने देखी परेड
Republic Day 2024: लोगों में गणतंत्र दिवस परेड देखने को लेकर उत्साह दिखा, जिन लोगों को परेड देखने के लिए टिकट नहीं मिल पाया उन लोगों ने लालकिले के सामने चांदनी चौक बाजार की सड़कों पर खड़े परेड़ देखा.
Published : Jan 26, 2024, 4:22 PM IST
आज चांदनी चौक बाजार में अलग नजरा देखने को मिला. यहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग परेड देखने पहुंचे. हर कोई चाह रहा था कि वह परेड देख पाए इसके लिए लोग बाजार में मौजूद पिलर और सीट पर चढ़ गया. एक झलक पाने को दर्शक बेताब दिखे. कोई सेल्फी लेता दिखा, तो कोई फोटो और विडियो बनाते दिखा. इतना ही नहीं बाजार में बने स्टील के कूड़ेदान के ऊपर चढ़ कर लोगों ने परेड में आईं मनमोहक झांकियों का दीदार किया. इसके अलावा लालकिले के सामने बने श्री दिगम्बर जैन लाल मंदिर की दीवारों पर भी चढ़ कर लोगों ने परेड देखने की कोशिश की.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से आए अजय कुमार ने बताया कि उनको परेड देख कर काफी अच्छा लग रहा है. वहीं अपने बच्चे के साथ परेड देखने पहुंचे सुरेश ने बताया कि उनको इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. इसलिए अपने बच्चे को परेड दिखाने आए थे. लेकिन भीड़ के कारण कुछ नहीं दिखा. केवल आवाज़ सुनाई दी है. आजादपुर से परेड देखने पहुंचे लालबहादुर प्रसाद ने बताया कि वह सुबह 10 बजे ही यहां पहुंच गए थे. चांदनी चौक में जो सौंदर्यकरण का काम किया गया है, वो वाकई अच्छा है. यहां से परेड देखने की अच्छी फीलिंग आ रही है.