नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों ठंड और कोहरे का कहर जारी है. वहीं शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को सुबह 8:00 बजे दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं हवा में नमी का स्तर 76 प्रतिशत तक रहेगा और हवा आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. कई इलाकों में आज हल्का कोहरा भी देखने को मिला.
वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में भी 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पूरे दिन बादल भी छाए रहेंगे. इसके अलावा छह से आठ फरवरी बीच आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार और रविवार को फिर से माैसम बदलेगा. शनिवार को जहां दिन में बादल छाए रहेंगे, वहीं शाम या रात में बूंदाबांदी हो सकती है.
इसके अलावा प्रदूषण की बात करें, तो गुरुवार हुई बारिश के बाद दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में काफी सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह 8:00 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 214 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 185, गुरुग्राम 182, गाजियाबाद में 158, ग्रेटर नोएडा में 230, नोएडा में 190 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 211, आरके पुरम में 269, पंजाबी बाग में 265, नॉर्थ केंपस डीयू में 233, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 238, नेहरू नगर में 298, द्वारका सेक्टर 8 में 251 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 256 दर्ज किया गया.