उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडिया को मिला स्पीड का बादशाह; मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद, डेब्यू मैच में LSG के खिलाड़ी ने किया कमाल - IPL 2024

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच वह कमाल कर दिखाया है जो बड़े से बड़े गेंदबाज नहीं कर सके. मयंक ने IPL 2024 की फेंकी सबसे तेज गेंद.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 9:25 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच का मैच कई यादगार पलों का गवाह बना. इस मैच में ना सिर्फ LSG को जीत मिली बल्कि मैच के डेब्यू किए खिलाड़ी मयंक यादव ने IPL 2024 सीजन में इतिहास भी रच दिया. लखनऊ में आईपीएल सीजन की सबसे तेज गेंद फेकी गई. इस गेंद की रफ्तार थी 155.8 किमी प्रति घंटा. 21 साल के इस युवा खिलाड़ी के इस कारनामे ने उसे बना दिया इंडिया का स्पीड का नया बादशाह.

IPL 2024 में अब तक की सबसे तेज गेंद लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में फेंकी गई. इस गेंद की रफ्तार थी 155.8 किमी प्रति घंटा. अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में पंजाब के बल्लेबाज अपना पहला ही IPL मैच खेल रहे मयंक यादव की गेंदों से डरते हुए नजर आ रहे थे. अपनी शार्ट पिच गेंदों से मयंक यादव ने पंजाबी बल्लेबाजों को खूब डराया. और एक समय पंजाब की ओर एकतरफा होते मुकाबले को लखनऊ की झोली में डाल दिया. दिल्ली के पंजाबी बाग के इस युवा पेसर को बचपन से स्पीड बहुत भाती रही है.

लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से बताया गया कि 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को बचपन से ही रफ्तार पसंद है. वह जब आसमान में रॉकेट या प्लेन को उड़ता देखते थे तो काफी रोमांचित होते थे. 21 वर्ष के इस युवा गेंदबाज ने आईपीएल के डेब्यू मैच में ही पंजाब किंग्स के तीन बल्लेबाजों को शिकार बनाकर मैच एलएसजी की मुट्ठी में ला दिया और आखिरकार एलएसजी ने पंजाब को 21 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की.

मैच के बाद प्रेस कांन्फेंस में मयंक ने बताया कि वह अपनी बॉलिंग में पेस पर खूब मेहनत करते हैं. एलएसजी से जुड़ने से पहले दिल्ली के लिए नेट बॉलिंग करते थे. वहीं पर एलएसजी के पूर्व सहायक कोच विजय दाहिया के संपर्क में आए और पिछले साल ही टीम से जुड़ गए. हालांकि इंजरी के कारण पिछले वर्ष आईपीएल में डेब्यू नहीं कर सके थे.

ये भी पढ़ें: मयंक यादव को रफ्तार बचपन से ही करती है रोमांचित, स्टेन को बताया आईडियल - IPL 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details