कटनी:उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार कटनी के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने रतलाम जिले को पूरे विश्व में नंबर वन आने पर बधाई दी. मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि, ''स्कूल और उच्च शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार 2020 से काम कर रही है. इसी का परिणाम है रतलाम का सीएम राइज स्कूल. जो बताता है कि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए भारत के संदर्भों के साथ साथ विश्व के मापदंडों पर किस तरह काम कर रहे हैं.''
शिक्षा विभाग में एक लाख शिक्षकों की भर्ती
कटनी पहुंचे मंत्री इंदर सिंह परमार का सर्किट हाउस में मुड़वारा व बड़वारा विधायक सहित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. मोहन यादव सरकार ने एक लाख शिक्षकों की भर्ती का फैसला लिया है. जिसको लेकर एग्जाम, इंटरव्यू सहित अन्य प्रक्रियाएं जारी हैं. हमारी सरकार ने अतिथि शिक्षकों को 25 फीसदी आरक्षण भी दिया है. शिक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.''
दुनिया का नंबर-1 सरकारी स्कूल बना रतलाम सीएम राइज स्कूल
अवार्ड का ऐलान लंदन से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए किया गया था. जिसमें 100 से ज्यादा देशों के स्कूलों में इनोवेशन समेत 4 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. लंदन की ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन टी-4 जो कि एजुकेशन संस्था है. उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि 100 देशों के हजारों स्कूलों से बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए रतलाम का सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल नंबर 1 बना है. जबकि इनोवेशन कैटेगरी में यूके और थाईलैंड जैसे देशों के स्कूल भी शामिल थे. बावजूद इसके एमपी की शिक्षा नीति को पूरे विश्व के सामने रखते हुए न सिर्फ रतलाम, मध्यप्रदेश बल्कि पूरे भारत को सम्मानित किया है.