उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़कोट पालिका से भाई ने दर्ज की जीत, मुनि की रेती में बहन जीती, बड़े भाई हैं विधायक - BARKOT NAGER PALIKA

बड़कोट नगर पालिका से विनोद डोभाल जीते, उनकी बहिन नीलम डोभाल बिजल्वाण ने मुनि की रेती से जीत दर्ज की

BARKOT NAGER PALIKA
बड़कोट नगर पालिका (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 9:22 PM IST

उत्तरकाशी: नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल ने अपने पिता के तीन दशक के सपने को पूरा किया है. उनकी बहिन ने नगरपालिका मुनी की रेती में अध्यक्ष पद जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों भाई बहनों ने जीत दर्ज कर एक नया इतिहास बनाया है. वहीं उनके बड़े भाई वर्तमान में यमुनोत्री विधानसभा से विधायक हैं.

नगरपालिका के नवनिर्वाचित विनोद डोभाल के पिता नत्थी लाल डोभाल ने वर्ष 1988 में बड़कोट के नगरपंचायत बनने पर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े थे. तब वह बुद्धि सिंह रावत से हार गए थे. उसके बाद उनका सपना था कि एक बार नगरपालिका अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करनी है. इस सपने को तीन दशक बाद उनके छोटे बेट ने पूरा करके दिया है. पिता से मिली विरासत का नतीजा ही है कि आज विनोद डोभाल ने बड़कोट पालिका में जीत दर्ज की है.

वहीं, उनकी बहिन नीलम डोभाल बिजल्वाण ने मुनि की रेती नगरपालिका में निर्दलीय प्रत्याश के रूप में जीत दर्ज की. उनके बड़े संजय डोभाल वर्तमान में यमुनोत्री विधायक हैं. निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल ने कहा ये जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा वे अपने चुनावी एजेंडे को हर हाल में पूरा करेंगे. उन्होंने कहा बहन भी ऋषिकेश से निर्दलीय जीती हैं. जिसकी मेरे पूरे परिवार को बेहद खुशी है. जनता जनार्दन का आशीर्वाद मेरे पूरे परिवार को मिला है.

पढे़ं-भीतरघात ने बाडाहाट में किया बड़ा नुकसान, चुनाव हारे सीएम के करीबी, निर्दलीय ने मारी बाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details