चरखी दादरी:हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने तीन निर्दलीय विधायकों को मनाकर वापस बीजेपी में लाने की बात कही थी. सीएम के इस बयान पर चरखी दादरी के निर्दलीय विधायक खाप प्रधान सोमवीर सांगवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों का कांग्रेस को पूर्ण रूप से बाहरी समर्थन है और रहेगा भी. बीजेपी सरकार उन्हें चाहे मंत्री या राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव भी क्यों न दे दें, फिर भी वह बीजेपी का समर्थन नहीं करने वाले.
'बीजेपी का साथ नहीं देंगे': विधायक सोमबीर सांगवान ने अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा सीएम उनको लोभ व लालच देना छोड़ें. वे अपने फैसले पर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देकर हरियाणा में बीजेपी सरकार को अल्पमत में लाकर छोड़ दिया है. सरकार हरियाणा में विधायकों का फ्लोर टेस्ट कराएगी तो फेल होगी.