उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में बीजेपी का समीकरण बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय, रोचक हुआ मुकाबला - MUNICIPAL ELECTION IN PAURI

पौड़ी में बागी भाजपा प्रत्याशी के जीत में रोड़ा अटका सकते हैं. सभी बागी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं.

Pauri Nagar Palika election
पौड़ी नगर पालिका चुनाव में रोचक हुआ मुकाबला (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 8:53 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 9:15 AM IST

पौड़ी: भाजपा के लिए इस बार बागियों से निपटना चुनौतीपूर्ण हो गया है. बागी नेताओं पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. लेकिन मौजूदा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय पार्टी प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ सकते हैं. बागी प्रत्याशी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर रहे हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं समीकरण: पौड़ी नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है. पार्टी के चार बागी उम्मीदवारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जिससे भाजपा का समीकरण बिगड़ सकता है. भाजपा से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रियंका पंत थपलियाल, हिमानी नेगी, बीरा भंडारी और कुसुम चमोली शामिल हैं. इन सभी ने नामांकन वापसी की तारीख तक अपना नाम वापस नहीं लिया और अब अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

पौड़ी में बागी कर रहे जीत का दावा (Video-ETV Bharat)

पार्टी कर रही बागियों पर कार्रवाई की बात: भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण बन गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि इन बागी उम्मीदवारों की सूची पार्टी के प्रदेश संगठन को भेजी गई है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर, बागी प्रत्याशियों का कहना है कि उन्होंने शहर के हित को ध्यान में रखते हुए चुनाव लड़ने का फैसला किया है, वे पार्टी के फैसले का सम्मान करेंगे. लेकिन फिलहाल चुनाव जीतने पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन निर्दलीय उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से चुनाव परिणामों पर क्या असर पड़ता है और भाजपा इस स्थिति को कैसे संभालती है?
पढ़ें-देहरादून मेयर के BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों के पास है इतनी संपत्ति, जानें कौन है 'करोड़पति'

Last Updated : Jan 4, 2025, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details