हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी तरुण जैन को बिजली पोल मिला चुनाव चिन्ह, बोले-'जनहित की लड़ाई लड़ूंगा, हिसार की बदलेगी तस्वीर' - Tarun Jain Election Symbol - TARUN JAIN ELECTION SYMBOL

Tarun Jain Election Symbol: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी तरुण जैन को बिजली का खंभा चुनाव चिन्ह मिल गया है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे हिसार की तस्वीर बदल देंगे. यहां पर जनता के हित की लड़ाई लडूंगा और यहां पर विकास की तर्ज पर काम किए जाएंगे.

Tarun Jain election symbol
Tarun Jain election symbol (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 12:49 PM IST

हिसार: बिजली का खंभा चुनाव चिन्ह मिलते ही जनता के उम्मीदवार तरुण जैन ने हिसार विधानसभा क्षेत्र की राजनीति को गरमा दिया है. उन्होंने कहा कि बिजली का खंभा भ्रष्टाचार के अंधेरे को दूर करके खुशहाली का प्रकाश फैलाएगा. तरुण जैन ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि जनता से मिल रहे भरपूर समर्थन, कार्यकर्ताओं व मित्रों के हौसले की बदौलत वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. विजयी होकर हिसार के हालात सुधारने के लिए जी-जान से जुट जाएंगे.

तरुण जैन ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन भरने के साथ ही उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के दौरान जनता का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान से हटने के लिए उन पर कई माध्यमों से दबाव बनाया गया. लेकिन उन्होंने जनता के हितों के लिए अपने कदम पीछे नहीं हटाए हैं. पिछले 20 वर्षों के दौरान रहे हिसार के विधायकों व मंत्रियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी बातें की गई. लेकिन हिसार के हालात किसी से छिपे नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि अर्बन एस्टेट, आईजी चौक व कपड़ा मार्केट सहित विभिन्न क्षेत्रों में 20 वर्ष पहले भी जलभराव होता था, आज भी होता है. इसी भांति 20 वर्ष पहले भी कूड़े के ढेर लगे रहते थे. वर्तमान समय में भी यही हालात हैं. इतना ही नहीं जर्जर सडक़ों व गलियों से संबंधित समस्याएं भी जस-की-तस हैं. इसके बावजूद हिसार के पूर्व विधायक व मंत्री किस मुंह से वोट मांग रहे हैं. शहरवासियों का कर्तव्य बनता है कि वे सही उम्मीदवार को चुनें और सहयोग करते हुए उसे विजयी बनाएं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस कार्यकर्ता की कुमारी सैलजा पर अभद्र टिप्पणी पर बोले हुड्डा-'सैलजा हमारी सम्मानित नेता, ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले की पार्टी में नहीं कोई जगह' - Indecent comment on Kumari Selja

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के बाद BJP में सीएम पद पर रार! बीजेपी हाईकमान ने नायब सैनी को बनाया चेहरा, कांग्रेस बिना सीएम चेहरे के लड़ रही चुनाव - Haryana Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 17, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details