श्रीगंगानगर:भारत पाकिस्तान सीमा पर जवानों ने बड़े उत्साह के साथ स्वाधीनता पर्व मनाया. श्रीगंगानगर के निकट हिंदुमलकोट पोस्ट पर बटालियन कमांडर दीपक मिंझ ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान जवानों ने तिरंगे को सलामी दी.
कम्पनी कमांडर कमलेश कुमार रोलानियां ने बताया कि इस मौके पर आसपास के गांवों से स्कूली छात्र और ग्रामीण भी पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इस मौके पर बटालियन कमांडर द्वितीय दीपक मिंझ ने मौजूद लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और मिठाई का वितरण किया.
पढ़ें: आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, SMS स्टेडियम में सीएम भजनलाल ने फहराया तिरंगा, राजभवन में राज्यपाल ने किया झंडारोहण
हथियारों की लगाई गई प्रदर्शनी:डिप्टी कमांडेंट रविंद्र राठौड़ ने बताया कि भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित इस पोस्ट पर हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई और ग्रामीणों को इनके बारे में जानकारी दी गई. ग्रामीण अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें भारत पाक सरहद पर इस कार्यक्रम में शरीक होकर उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि सरहद पर तैनात जवान हर मौसम में देश की रक्षा करते हैं और इन जवानों की वजह से ही हमारा देश और प्रदेश सुरक्षित है.
प्रमुख व्यापारिक केंद्र था हिंदुमलकोट:बता दे कि पहले हिंदुमलकोट बीकानेर रियासत का प्रमुख व्यापारिक केंद्र था और यहां से पाकिस्तान के बहावलपुर, कराची और लाहौर तक व्यापार होता था. यहां से रेल भी पाकिस्तान जाती थी, लेकिन विभाजन के बाद रेल मार्ग बंद कर दिया गया.