छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में मना देश की आजादी का जश्न, सांसद ने तिरंगे को दी सलामी - independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

MP Mahesh Kashyap hoisted Flag दंतेवाड़ा में देश की आजादी का पर्व मनाया गया.इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद महेश कश्यप ने तिरंगे को सलामी दी.

independence Day
दंतेवाड़ा में मना देश की आजादी का जश्न (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 5:09 PM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ समेत दंतेवाड़ा में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय के शासकीय हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप पहुंचे थे.जिनका कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और एसपी गौरव राय ने स्वागत किया.

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)


राष्ट्रध्वज को दी सलामी :कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने शासकीय हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े.साथ ही साथ शांति का प्रतीक श्वेत कबूतरों को भी उड़ाया.

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति (ETV Bharat Chhattisgarh)

शहीद के परिजनों को सम्मानित किया :सांसद महेश कश्यप ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश दंतेवाड़ा की जनता को पढ़कर सुनाया.इसके बाद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.

सांसद ने तिरंगे को दी सलामी (ETV Bharat Chhattisgarh)

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र : स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट में शामिल टुकड़ियों में शामिल सीआरपीएफ छग सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल,पुरुष बस्तर फाइटर्स, महिला बस्तर फाइटर्स,महिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी, स्काउट्स ने पुलिस जवानों के साथ कदम से कदम मिलकर मार्च पास्ट किया.कार्यक्रम के आखिरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके साथ ही नक्सली पुनर्वास योजना अंतर्गत 5 नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में अनुकम्पा नियुक्ति भी दी गई.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी बातें

ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में गृहमंत्री विजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, गोंडी भाषा में दी जनता को शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंत्रियों ने प्रभार जिलों में किया ध्वजारोहण, शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details