FAMOUS PERSONALITIES BORN 15 AUGUST:15 अगस्त के दिन हम सभी देश की आजादी का जश्न मनाते हैं. 78 साल पहले आज ही के दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, 15 अगस्त के दिन भारत की महान शख़्सियतों का जन्मदिन भी है. जिनका योगदान भारत में अलग अलग क्षेत्रों में रहा है. आइए जानते हैं उन महान लोगों के बारे में जो 15 अगस्त के दिन जन्मे थे.
अरबिन्दो घोष
भारत के प्रसिद्ध कवि, योग गुरु और दार्शनिक अरबिन्दो घोष का जन्म कोलकाता में 15 अगस्त 1872 को हुआ था. इन्होंने भारत की आजादी के संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कवि के रूप में उनके विचार और रचनाओं को महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. उन्होंने जीवन के आध्यात्मिक पहलुओं पर गहन विचार किया, जो आज भी रिसर्च और डिस्कशन का विषय माना जाता है. आज भी उनका नाम आध्यात्मिक सुधारक के तौर पर प्रसिद्ध है.
उस्ताद अमीर खां
भारतीय शास्त्रीय संगीत के बड़े गायक और संगीत जगत के दिग्गज उस्ताद अमीर खान का भी जन्म 15 अगस्त के दिन इंदौर के भिंडी बाजार में साल 1912 में हुआ था. उन्होंने भारतीय संगीत को नई दिशा दी. गायक के तौर पर तराना में खास शैली को नया रूप देने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है. उनके संगीत की गहरी छाप आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में हैं.
श्यामलाल बाबू राय (इंदीवर)
फिल्म जगत के मशहूर इंदीवर म्यूजिक इंडस्ट्री के लीजेंड माने जाते हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए उनके गीतों का योगदान आज भी यादगार है. उन्होंने 300 से ज्यादा भारतीय फिल्मों में एक हजार से ज्यादा गीत लिखे थे. बताया जाता है कि श्यामलाल बाबू यानि इंदीवर का भी जन्म 15 अगस्त 1924 को हुआ था.
फजल ताबिश
आजादी से पहले ही 15 अगस्त 1933 को फजल ताबिश का जन्म मध्य भारत के भोपाल में हुआ था. ताबिश अपने जमाने के बेहतरीन उर्दू साहित्यकार और अदाकार थे. उनकी रचनायें उर्दू साहित्य जगत में महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं.