मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है.पहली बार जिला पंचायत के चुनाव हो रहे हैं, जिसे लेकर पूरे जिले में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस और भाजपा समर्थित प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी के साथ जिला पंचायत, जनपद पंचायत, पंच और सरपंच पदों के लिए भी प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है.
बीजेपी कांग्रेस के अपने अपने दावे : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने प्रदेश में अपनी सरकार के कामकाज को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है. बीजेपी प्रत्याशियों के मुताबिक डबल इंजन की सरकार के कारण महतारी वंदन योजना, किसानों की धान खरीदी समेत कई विकास कार्य हुए हैं.
हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.हमारी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जा रहा है.डबल इंजन की सरकार के तहत किए गए विकास कार्यों को हम जनता तक पहुंचा रहे हैं. जिन कामों में कमी रह गई है, उन्हें भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा- राजा राम दास,पूर्व मंडल अध्यक्ष, कोटाडोल
वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का दावा है कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशियों ने पूर्व की सरकार और उनके विधायकों के कराए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाने की बात कही है. कांग्रेस प्रत्याशियों का दावा है कि वे बड़ी संख्या में जीत हासिल कर जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर कब्जा करेंगे.