नई दिल्ली:दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को भी चांदनी चौक के कटरा मारवाड़ी मार्केट में सैकड़ों दुकानें आग की चपेट में आ गई. इस आग में करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया. आग की वजह का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ.
इस बीच, आग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर निजी बिजली वितरण कंपनियों यानी डिस्कॉम की ओर से अपने कस्टमर्स को एडवाइजरी जारी की गई है. ताकि शॉर्ट सर्किट की वजह से होने वाली घटनाओं को समय से पूर्व रोका जा सकें.
दिल्ली की निजी बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) की ओर से कंज्यूमर को बिजली से संबंधित होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए खास सलाह जारी की गई है. कंपनी की ओर से कस्टमर्स को सलाह दी गई कि अगर वे कुछ खास प्वाइंट्स का ध्यान रखेंगे तो आग जैसी घटनाओं से बच सकेंगे. कुछ खास बातों को ध्यान रखकर शॉर्ट सर्किट की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने में मदद मिल सकेगी.
बिजली से होने वाली दुर्घटना पर ऐसे लगाए लगाम:
- मौजूदा बिजली लोड को अनुकूल करने के लिए घर की वायरिंग और मीटर आउटपुट केबल की जांच करना जरूरी.
- सुरक्षा के लिए अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ईएलसीबी) लगाएं.
- ईएलसीबी एक डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल करंट रिसाव की वजह से बिजली के झटके से बचाने के लिए किया जाता है.
- ईएलसीबी इलेक्ट्रिक इक्यूपमेंट्स (विद्युत उपकरणों) में अर्थ लीकेज के कारण होने वाली किसी भी खराबी का पता लगाता है और कोई खतरनाक संकेत दिखाई देने पर सप्लाई को डिसकनेक्ट कर देता है.
- सुरक्षा के लिहाज से ISI मॉर्का ELCB स्थापित की जानी चाहिए. डीईआरसी दिशानिर्देशों के अनुसार, बिजली कनेक्शन के लिए ईएलसीबी अनिवार्य है.
- एकाधिक बिजली कनेक्शनों में, हर मीटर वाले कनेक्शन के लिए एक इंडिपेंडेंट फेज और न्यूट्रल वायर की व्यवस्था करें.
बता दें, शनिवार को भी वसंत विहार इलाके में एक दुकान में आग लगने की खबर सामने आई. इस आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विसेज विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग की यह घटना शनिवार सुबह करीब 5 से 6 बजे की बताई गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते दूसरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इसमें किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है.