जयपुर :राजधानी जयपुर के वीआईपी इलाका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इनकम टैक्स में लगी गाड़ी के ड्राइवर ने अंबेडकर सर्किल पर पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी और फिर भागने लगा. इस दौरान दूसरी गाड़ी पर सवार युवक ने पीछा करके रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी रोकने की बजाय युवक को बोनट पर लटका कर 4 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में गाड़ी को दौड़ाता रहा. गाड़ी अंबेडकर सर्किल से रामबाग सर्किल और फिर विधानसभा तक दौड़ाई. गाड़ी के बोनट पर लटका युवक अपनी जान बचाने के लिए चीखता-चिल्लाता रहा. ज्योति नगर थाना पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करके गाड़ी को जब्त कर लिया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
ज्योति नगर थाना अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की गाड़ी ने पीछा किया. ड्राइवर ने बोनट पर लटके हुए भूप सिंह को कमिश्नरेट के गेस्ट हाउस के पीछे पटक दिया था, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर आया है. कार नंबर के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया है. कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि गाड़ी इनकम टैक्स अधिकारी को लगी हुई थी. गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने इनकम टैक्स अधिकारी के नाम से धमकाने का भी प्रयास किया. गाड़ी चालक शराब के नशे में बताया जा रहा है. वहीं, बोनट पर लटके हुए युवक ने चलती गाड़ी से ही वीडियो भी बनाया.