ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश और मुनिकीरेती में आयकर विभाग ने छापेमारी की है. ऋषिकेश में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां और मुनिकीरेती में एक होटल कारोबारी के यहां छापेमारी हुई है. इस छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. फिलहाल 10 घंटे से ज्यादा की हुई इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम ने तमाम दस्तावेज जांच के लिए कब्जे में लिए हैं.
बता दें गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की दो टीम ऋषिकेश पहुंची. पहली टीम ने हरिद्वार रोड स्थित सत्यम प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस और उनके उग्रसेन नगर स्थित आवास पर छापेमारी की. वहीं दूसरी टीम मुनि की रेती के एक होटल में पहुंची. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी करते ही सभी संचालकों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए. ऑफिस होटल और घर के अंदर जो भी लोग थे उनको बाहर जाने के लिए पाबंद कर दिया.