नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में लोकसभा चुनाव में काले धन के दुरुपयोग को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. इसके लिए आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की निगाह सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर है. इसके लिए जहां क्यूआरटी टीम बनाई गई है. वहीं कैश लेनदेन या ट्रांसपोर्ट किए जाने की सूचना मिलने पर भी आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कैश को जब्त कर जांच कर रही है.
लोकसभा चुनाव में काले धन के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए जहां जिला प्रशासन की 27 टीमें जिले में चेकिंग कर व्यवस्थाओं का जायज ले रही है. वहीं उनके द्वारा भी अगर कोई कैश ट्रांजैक्शन पकड़ी जाती है तो आयकर विभाग को सूचना दी जाती है. इसके बाद आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कैश को जप्त कर लेती है और उससे संबंधित जांच शुरू कर देती हैं.
आयकर विभाग के मुताबिक आम चुनाव में काला धन स्रोत छुपा कर कैश की आवाजाही और वितरण की सूचना सीधे कंट्रोल रूम को दी जा सकती है. इसके लिए टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी विभाग ने जारी किए हैं. टोल फ्री नंबर 18001807540 पर कॉल की जा सकती है वही 6388736373 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज के लिए भी सेवा शुरू की गई है. यहां दी गई सूचनाओं और सूचना देने वाले की जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें :नोएडा: आचार संहिता के बीच कार में मिली ढाई लाख की नकदी, पुलिस ने हिरासत में लिया - Noida Police Begins Action
बीते मंगलवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम फर्स्ट जेवर विधानसभा और कासना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 11 लाख रुपये से अधिक की रकम बरामद की. वही बादलपुर पुलिस ने भी शनिवार को धूम मानिकपुर फ्लाईओवर के नीचे से एक गाड़ी के मलिक बिलाल के कब्जे से 3,80,000 हजार रुपए बरामद किए हैं. इन दोनों ही धनराशि के बारे में ले जाने वाले व्यक्तियों के द्वारा वैध जानकारी नहीं दी गई जिसके बाद राशि को जप्त करते हुए आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई. इसके साथ ही जिले में आयकर विभाग और प्रशासन की टीमों के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :कौन फाइल करता है ITR-1, ITR-2, ITR-4, जानिए कौन है आपके लिए बेहतर - Income Tax Returns