बिहार

bihar

इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, घर में होगी धन की बरसात - Money Plant

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 6:54 AM IST

Money Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ विशेष पेड़ पौधे लगाने का बेहद ही शुभ फल होता है. ऐसा ही एक पौधा है मनी प्लांट, जिसे लोग अपने घर की आर्थिक संपन्नता के लिए घर में लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मनी प्लांट को घर में कहीं भी नहीं लगाना चाहिए. मनी प्लांट सिर्फ घर के एक विशेष दिशा में ही बेहद फायदेमंद साबित होता है. पढ़ें पूरी खबर..

Money Plant
गुड लक मनी प्लांट (ETV Bharat)

पटना:वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट घर में लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है लेकिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप घर में किस दिशा में उसे लगा रहे हैं, क्योंकि यदि मनी प्लांट को गलत दिशा में लगाया जाता है तो परिवार में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

पौधों को लेकर भी दिशाओं का महत्व (Money Plant)

मनी प्लांट किस दिशा में लगाएं?: वास्तु विद के जानकारों की मानें तो मनी प्लांट घर के दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने पर बेहद ही शुभ फल देता है. वास्तु शास्त्र की जानकारी पंडित प्रेमसागर पांडे ने बताया कि यदि मनी प्लांट को हम घर के दक्षिण पूर्व दिशा में लगाते हैं तो सबसे अधिक शुभ होता है. ऐसा करने से घर में खूब उन्नति होती है और परिवार के सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. उन्होंने बताया कि यदि मनी प्लांट ऊपर के तरफ बढ़ रहा है तो यह आपके जीवन की तरक्की को दर्शाता है.

मनी प्लांट के कई महत्व (Money Plant)

'गुड लक मनी प्लांट':जानकार बताते हैं कि मनी प्लांट का पौधा जैसे-जैसे बढ़ता है, वैसे-वैसे घर के सदस्यों की तरक्की होती है. ध्यान रखें कि मनी प्लांट के पौधे की बेल कभी भी जमीन को नहीं छूनी चाहिए. वहीं मनी प्लांट को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए.

किस दिशा में लगाएं मनी प्लांट (ETV Bharat)

"मनी प्लांट को भूलकर भी घर के उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को आर्थिक और शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप धन की कमी का सामना कर रहे हैं तो शुक्रवार के दिन दूध का जल मनी प्लांट में अर्पित करें तो इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. घर में संपन्नता आती है."- पंडित प्रेमसागर पांडे, वास्तु विद

ये भी पढ़ें:अपने घर पर लगाएं ये 4 हवा शुद्ध करने वाले पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details