शिमला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में चल रहा है. विधायकों ने सरकार से कुछ सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में सरकार ने यही कहा है कि सूचना एकत्रित की जा रही है. इनमें कुछ सवाल ऐसे थे जो मानसून सत्र में भी पूछे गए थे. तब भी उनका जवाब यही मिला था.
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने सवाल पूछा था कि वर्तमान में सरकार की कितनी एफडीआर किन-किन बैंकों के पास जमा है. उन पर कितना ब्याज प्राप्त हो रहा है. जमा राशि पर प्रदान किए जा रहे ब्याज का बैंकवार ब्यौरा दें. इन एफडीआर का नवीनीकरण कब-कब हुआ. ब्यौरा दें ? इस पर सरकार ने जवाब दिया-सूचना अभी भी एकत्रित की जा रही है. ये सवाल केवल सिंह पठानिया ने मानसून सत्र में भी पूछा था, तब भी सरकार ने इसका यही जवाब दिया था.
भुवनेश्वर गौड़ ने MPW को लेकर पूछा था सवाल
कुल्लू से कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सरकार से मल्टी पर्पज वर्कर्ज के बारे में सवाल पूछा. भुवनेश्वर गौड़ का सवा था कि, क्या मुख्यमंत्री बतलाने की कृपा करेंगे कि गत तीन वर्षों में 15/01/2024 तक विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों में कितने मल्टी पर्पज वर्कर्ज (MPW ) सरकार ने किस-किस नीति के तहत नियुक्त किए हैं. इसका ब्यौरा विभागवार दें? इस पर भी एक ही पंक्ति का जवाब मिला है कि, सूचना एकत्रित की जा रही है.