राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआर पेश करने के खिलाफ रिवीजन, एसीबी डीजी तलब - Rajasthan High Court - RAJASTHAN HIGH COURT

आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की एफआर पर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एसीबी के डीजी और जांच अधिकारी को तलब किया है.

हाईकोर्ट ने एसीबी डीजी को तलब किया
हाईकोर्ट ने एसीबी डीजी को तलब किया (ETV Bharat File photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 8:13 PM IST

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने आईटी विभाग के अधिकारी के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की ओर से पेश एफआर को विशेष न्यायालय की ओर से स्वीकार करने के खिलाफ दायर याचिका में सुनवाई करते हुए एसीबी के डीजी और जांच अधिकारी को 6 सितंबर को तलब किया है. जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश टीएन शर्मा की रिवीजन याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में अधिवक्ता पीसी भंडारी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता ने दिसंबर 2019 में आईटी विभाग के तत्कालीन उपनिदेशक कुलदीप यादव के खिलाफ एसीबी में शिकायत दी थी. इसमें कहा था कि वर्ष 2013 में नियुक्त होने के बाद यादव ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है. एसीबी ने शिकायत दर्ज कर यादव के घर छापा मारा. याचिका में कहा गया कि एसीबी जांच में पता चला कि कुलदीप यादव ने अपनी पत्नी के खातों में करोड़ों रुपए जमा कराए और अकूत संपत्ति अर्जित की.

इसे भी पढ़ें-अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर अफसरों को अवमानना नोटिस - Rajasthan High Court

याचिका में आरोप लगाया गया एसीबी ने मिलीभगत कर जांच में माना कि कुलदीप यादव की पत्नी को उसके पिता ने करीब 90 लाख रुपए उपहार में दिए थे और अदालत में एफआर पेश कर दी, जिसे एसीबी कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. इस आदेश को याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने एसीबी के डीजी और जांच अधिकारी को तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details