उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारातियों की गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; तोड़फोड़ - Kaushambi latest news - KAUSHAMBI LATEST NEWS

कौशांबी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर डंडों से पीटा गया. गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई.

kausuambi
kausuambi

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 11:55 AM IST

कौशांबी: जिले में पार्किंग को लेकर बारातियों के साथ गांव के लोगो ने जमकर मारपीट की. बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर डंडों से पीटा. इतना ही नही गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गाड़ी चालक महेंद्र सिंह के मुताबिक घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के लुकिया गांव की है, जहां पर बीती रात मंझनपुर तहसील अंतर्गत गुरौली गांव से रवि गौतम लुकिया गांव बारात लेकर गए थे. गांव के बाहर एक सबमर्सिबल के सामने सभी गाड़ियां खड़ी थी. थोड़ी देर बाद गांव के ही रहने वाला एक युवक आया और उसने गाड़ियों को हटाने के लिए कहा.

बारातियों ने कहा कि डीजे ख़राब हो गया है, थोड़ी देर में हटा लेते है. इसी पर दोनों लोगो मे बहस होने लगी. विवाद इतना बढ़ा की युवक ने ग्रामीणों को फोन कर बुला लिया. लाठी डंडों से लैस होकर आए दबंगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. सूचना पर पुलिस पहुंची तो दबंग मौके से भाग निकले. पुलिस ने घायल बारातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बारातियों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के मुताबिक मामले की जानकारी मिली है. इस मामले में दोनों पक्ष से तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : बसपा नेता की कार पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया डांस, पार्टी का झंडा उतारा, चालक को पीटा

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर में फिर शुरू हुए VIP दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलाइन बन रहा पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details