जयपुर. परीक्षा पे चर्चा के 7वें सीजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने, शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य जरूरी होने और लिखकर अभ्यास करने जैसे कई टिप्स दिए. पीएम के इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी स्कूलों के छात्रों को प्रोजेक्टर, टेलीविजन, कंप्यूटर और शिक्षक के मोबाइल के जरिए लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई. इस दौरान पीएम ने शिक्षकों को भी सिर्फ जॉब न करते हुए मार्गदर्शक बनने की नसीहत दी. खास बात ये रही कि राजस्थान के छात्रों के एक दल को दिल्ली जाकर इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका भी मिला, वहीं राजसमंद के धीरज ने पढ़ाई और हेल्दी लाइफ के सामंजस्य पर मार्गदर्शन भी मांगा.
पीएम ने छात्रों को दिए टिप्स :जयपुर के सबसे पुराने सरकारी स्कूलों में शामिल महाराजा स्कूल की छात्राओं ने बड़े गौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स सुने और इन्हें अपने जीवन में उतारने की बात कही. छात्राओं ने बताया कि पीएम ने परीक्षाओं के दौरान मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पढ़ाई के साथ-साथ नियमित शारीरिक व्यायाम और कुछ समय खेल और संगीत को देने का टिप्स दी, ताकि माइंड भी फ्रेश रहे. एक अन्य छात्रा ने बताया कि पीएम ने एग्जाम हॉल में 15 मिनट पहले पहुंचकर एग्जाम पेपर सामने आने पर सभी प्रश्नों को देखते हुए टाइम मैनेजमेंट करने और उस दौरान अर्जुन की कहानी याद रखते हुए सिर्फ मछली की आंख पर ध्यान केंद्रित करने की भी नसीहत दी, साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान ये ना सोचें कि ये प्रश्न उन्हें नहीं आ रहा, इससे तनाव बढ़ता है और सही प्रश्न भी कई बार गलत हो जाते हैं. उन्होंने लिखने की आदत पर जोर देते हुए पढ़ाई के साथ-साथ लिखने का अभ्यास करने के टिप्स दिए. एक अन्य छात्र ने बताया कि दोस्तों की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने और अपने मन में नकारात्मक विचार नहीं आने देने की सीख दी.
इसे भी पढ़ें-'एग्जाम से पहले अच्छी नींद, संतुलित भोजन और फिजिकल एक्टिविटी जरूरी'