भरतपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 60वें प्रांत अधिवेशन का सोमवार को भरतपुर विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ बौद्धिक क्षमता के विकास पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास और प्राचीन ग्रंथों में अपार ज्ञान का भंडार छिपा है, जिससे आज का युवा प्रेरणा लेकर अपने जीवन को नई दिशा दे सकता है.
राज्यपाल हरिभाऊ ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अध्ययन के दौरान किसी भी प्रकार की शंका या संकोच का समाधान करने के लिए अध्यापकों से प्रश्न पूछें. उन्होंने कहा कि शिक्षा लेना विद्यार्थियों का अधिकार है और इसे प्रदान करना शिक्षकों का कर्तव्य. विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें केवल डिग्री और सर्टिफिकेट तक सीमित न रहकर अपनी बौद्धिक क्षमता, व्यवहारिक ज्ञान और संस्कारों का विकास करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस औषधमानकम: राज्यपाल बोले-आयुर्वेदिक औषधियों पर शोध और अनुसंधान को दें बढ़ावा
ऐतिहासिक व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने की अपील :राज्यपाल ने भारतीय इतिहास की गौरवशाली घटनाओं का उल्लेख करते हुए महाराणा प्रताप की वीरता और गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण किया. उन्होंने युवाओं से इन ऐतिहासिक व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने की अपील की. राज्यपाल बागड़े ने भास्कराचार्य और भट्टाचार्य जैसे विद्वानों का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत प्राचीन काल से ही विज्ञान, खगोलशास्त्र और अन्य क्षेत्रों में विश्वगुरु रहा है. उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय की शिक्षण पद्धति का जिक्र करते हुए कहा कि बाहरी आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन ये आज भी जीवित हैं. राज्यपाल बागड़े ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं.
राज्यपाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ (ETV Bharat Bharatpur) अधिवेशन के दौरान राज्यपाल के भरतपुर आगमन पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, रेंज आईजी राहुल प्रकाश, बीडीए सचिव आईएएस ऋषभ मंडल, एसपी मृदुल सिंह आदि ने स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रांत अधिवेशन के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए देवदत्त जोशी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का यह मंच युवाओं के व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने का माध्यम है. अधिवेशन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पदाधिकारी और अन्य व्यक्ति मौजूद रहे.