उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक इकबाल महमूद ने नीतीश कुमार को कहा पलटूराम, बोले- वह 10 बार पलट चुके हैं

बिहार में सियासी उठापटक के बाद लगातार बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तमाम नेताओं की बयानबाजी सामने आ रही है. इसी कड़ी में संभल में सपा विधायक इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood Nitish Kumar) का बयान सामने आया है.

सपा विधायक ने नीतीश कुमार को कहा पलटूराम.
सपा विधायक ने नीतीश कुमार को कहा पलटूराम.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 7:48 AM IST

सपा विधायक ने नीतीश कुमार को कहा पलटूराम.

संभल : समाजवादी पार्टी नेता अनर्गल बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव की सख्ती के बावजूद सपा नेता गंभीरता नहीं बरत रहे हैं. संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर बयान दिया. विधायक ने उन्हें पलटूराम कहा. कहा कि वह 10 बार पलट चुके हैं. भाजपा और नीतीश एक जैसे हैं.

संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने बुधवार को अपने आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाने पर उन्हें पलटूराम कह डाला. विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार नही बल्कि 10 बार पलटे हैं. सपा विधायक इकबाल महमूद ने बीजेपी और नीतीश कुमार को एक जैसा बताया है. सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके इकबाल महमूद ने कहा कि बिहार में अब एनडीए 20 से 25 सीटें जीतेगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि भले ही दोनों दल लोकसभा चुनाव में अपने राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेंगे लेकिन चुनाव में इंडिया गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

विधायक ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. सपा विधायक ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार और बीजेपी से नाराज है. जनता तेजस्वी यादव से खुश है. उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के सवाल पर कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं, इसलिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा समान नागरिक संहिता कानून लागू नहीं कर सकती. उत्तराखंड के मदरसों में रामायण का पाठ शुरू कराने के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार आने के बाद इसे खत्म कराया जाएगा. बताते चलें कि लखनऊ में सपा के ऑफिस के सामने नीतीश कुमार और ओमप्रकाश राजभर को पलटूराम बताते हुए उनके पोस्टर लगाने पर अखिलेश यादव ने सपा नेता आशुतोष सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया. अब देखना यह है कि नीतीश कुमार को पलटूराम कहने वाले सपा विधायक पर भी क्या ऐसी कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें :जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट में क्या किया था वादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details