राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे में धुत व्यक्ति ने तलवार से चौराहे पर मचाया हंगामा, राहगीरों पर किया हमला - Drunk Man Created Ruckus - DRUNK MAN CREATED RUCKUS

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में शनिवार रात को एक व्यक्ति ने नशे में धुत होकर चौराहे पर हंगामा मचाया. इस दौरान उसने राहगीरों पर हमला करने की भी कोशिश की. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

DRUNK MAN CREATED RUCKUS
तलवार से चौराहे पर मचाया हंगामा (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 10:16 AM IST

तलवार से चौराहे पर मचाया हंगामा (वीडियो : ईटीवी भारत)

श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में शनिवार रात को नशे में धुत एक व्यक्ति ने हंगामा कर दिया, जिसे बड़ी मुश्किल से काबू किया जा सका. राजीव चौक पर वह रात को हाथ में तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे काबू किया. हालांकि अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.

एएसआई धर्मवीर ने बताया ने बताया कि शनिवार को मध्यरात्रि में शहर के राजीव चौक पर पहुंचकर एक व्यक्ति गाली-गलौज कर रहा था. उसने नशा किया हुआ था. इस दौरान उसने रास्ते में आने-जाने वाले वाहनों और लोगों पर तलवार से हमला करने की भी कोशिश की. पास ही धानमंडी में काम कर रहे मजदूरों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें-घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते शव थाने के सामने रख किया प्रदर्शन - Youth died during treatment

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग की एफआरटी की गाड़ी और सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी उसने हमला करने की कोशिश की. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उस व्यक्ति को काबू किया. इस दौरान उसे चोट भी लगी. इस पर सरकारी अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज करवाया गया. एएसआई धर्मवीर ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में मृत महिला के शव को बीच रास्ते में रख लगाया जाम, परिजनों ने रखी ये मांगें - Road blocked in protest

ABOUT THE AUTHOR

...view details