उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में कच्चे मकान की दीवार गिरी, मलबे में पति-पत्नी दबे, पति की मौत - WALL OF A KUTCHA HOUSE COLLAPSED

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 2:10 PM IST

मिर्जापुर :मिर्जापुर जमालपुर क्षेत्र के पकरी गांव में सोमवार की रात कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिरने से पति-पत्नी मलबे में दब गए. दीवार गिरने की आवाज़ सुनकर पहुंचे पड़ोसी ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला. वहीं अस्पताल ले जाने की तैयारी करते समय पति ने दम तोड़ दिया. घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

बताया जा रहा है पकरी गांव के रहने वाले श्रमिक लक्ष्मन पटेल अपने कच्चे मकान में बैठे थे. पत्नी फुलमनी घर के अंदर खाना बना रही थीं. ठंड अधिक होने के कारण पत्नी ने पति को आग सेकने के लिए चूल्हे के पास बुला लिया. इस दौरान दीवार भरभराकर गिर गई जिससे दोनों मलबे में दब गए. दीवार गिरने की आवाज और चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला. इलाज के लिए एंबुलेंस को फोन किया इस बीच पति की अस्पताल ले जाने से पहले घर पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल पत्नी फुलमनी को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है.

ग्राम प्रधान मालिक सिंह ने बताया कि लक्ष्मन के दो बेटे हैं. दोनों की शादी हो गई है. बड़ा बेटा अलग रहता है. छोटे बेटे की पत्नी मायके गई हुई थी. मृतक की पत्नी खाना बना रही थी इस दौरान दीवार गिरने से पति की मौत हो गई.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, जांच में जुट गई है. वहीं अदलहाट थाना प्रभारी रामप्रीत ने बताया कि दीवार गिरने से पति की मौत हो गई है. पत्नी घायल है, मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :केस खत्म करने के लिए मांगे 50 हजार रुपए, चौकी में ही घूस लेते यूपी पुलिस का दारोगा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details