लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में लगातार आदमखोर बाघ की मौजूदगी बनी हुई है. बाघ ने बुधवार को एक बार फिर एक किसान की जान ले ली. गन्ने के खेत में चारा लेने गए शख्स को बाघ खींच ले गया और खा गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी 25 लाख के मुआवजे और बाघ को पकड़े जाने की लगातार मांग कर रहे हैं. एक तरफ बहराइच में खूनी भेड़िये का कहर है तो वहीं लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघ की दहशत बनी हुई है. वहीं लगातार मौत होने के पीछे लोग वन विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार बता रहे हैं.
डीएफओ साउथ खीरी संजय बिस्वाल ने बताया कि, घटना दुःखद है लोगों को बार बार आगाह किया जा रहा कि गन्ने के खेतों में अकेले न जाएं पर लोग मान नहीं रहे. बुधवार को हैदराबाद थाना इलाके के मूड़ा अस्सी गांव के रहने वाले किसान जाकिर पुत्र साबिर को बाघ खींच ले गया. जाकिर गन्ने के खेत में पशुओं के चारे के लिए पत्ती लेने गए थे. तभी बाघ ने जाबिर को दबोच लिया और मार डाला. बाघ ने जाकिर के कुछ अंग खा भी लिए. बता दें कि, बाघ ने 13 दिन पहले अजान गांव में अमरीश नाम के युवक को मार दिया था. इसके बाद वन विभाग लगातार बाघ को पकड़ने की कोशिश में लगा है. लेकिन बाघ लगातार चकमा दे रहा.