उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघ ने फिर ली एक किसान की जान, 13 दिन के अंदर दूसरी वारदात, 25 लाख मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर ग्रामीण - Tiger kills farmer Lakhimpur Kheri

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 6:56 PM IST

लखीमपुर खीरी में बाघ ने एक बार फिर एक किसान को निवाला बनाया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर दिया है. वहीं इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए ऑपरेशन टाइगर शुरू किया गया है, लेकिन चालाक बाघ पिंजरे के पास आकर फरार हो गया.

Etv Bharat
किसान की मौत पर भड़का लोगों का आक्रोश (Photo Credit; ETV Bharat)

बाघ ने बनाया एक को निवाला (Video Credit; ETV Bharat)

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में लगातार आदमखोर बाघ की मौजूदगी बनी हुई है. बाघ ने बुधवार को एक बार फिर एक किसान की जान ले ली. गन्ने के खेत में चारा लेने गए शख्स को बाघ खींच ले गया और खा गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी 25 लाख के मुआवजे और बाघ को पकड़े जाने की लगातार मांग कर रहे हैं. एक तरफ बहराइच में खूनी भेड़िये का कहर है तो वहीं लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघ की दहशत बनी हुई है. वहीं लगातार मौत होने के पीछे लोग वन विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार बता रहे हैं.

डीएफओ साउथ खीरी संजय बिस्वाल ने बताया कि, घटना दुःखद है लोगों को बार बार आगाह किया जा रहा कि गन्ने के खेतों में अकेले न जाएं पर लोग मान नहीं रहे. बुधवार को हैदराबाद थाना इलाके के मूड़ा अस्सी गांव के रहने वाले किसान जाकिर पुत्र साबिर को बाघ खींच ले गया. जाकिर गन्ने के खेत में पशुओं के चारे के लिए पत्ती लेने गए थे. तभी बाघ ने जाबिर को दबोच लिया और मार डाला. बाघ ने जाकिर के कुछ अंग खा भी लिए. बता दें कि, बाघ ने 13 दिन पहले अजान गांव में अमरीश नाम के युवक को मार दिया था. इसके बाद वन विभाग लगातार बाघ को पकड़ने की कोशिश में लगा है. लेकिन बाघ लगातार चकमा दे रहा.

खीरी में बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ऑपरेशन टाइगर शुरू किया है. इलाके में चार पिंजरे लगाए गए. बीस कैमरे और दो ड्रोन से बाघ की निगरानी हो रही, लेकिन बाघ पिंजरे में बंधे बकरे को सूंघकर वापस अंधेरे में फरार हो गया. बाघ की चालाकी के चलते उसे पकड़ना वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. इस ऑपरेशन में शाहजहांपुर के डीएफओ प्रखर गुप्ता और खीरी के डीएफओ संजय बिस्वाल को भी शामिल किया गया है. वहीं महेशपुर रेंज, जो कि दक्षिण खीरी में स्थित है, बाघ की गतिविधियों का मुख्य केंद्र बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश के वन मंत्री ने भी इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए खीरी का दौरा किया और वन विभाग को बाघ को पकड़ने के निर्देश दिए. इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को खीरी में बाघों और बहराइच में भेड़ियों के हमलों से हो रही मौतों पर घेरा. उन्होंने सरकार की नीतियों और सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

यह भी पढ़ें:पीलीभीत में बाघ की दहशत; खेत में काम कर रहे किसान को मार डाला, जंगल से बरामद हुई लाश - Tiger kills farmer in Pilibhit

ABOUT THE AUTHOR

...view details