कोटा.कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने आने वाले विद्यार्थियों में सुसाइड की टेंडेंसी देखी जाती है. इसी को लेकर यहां पर कई तरह के प्रोग्राम जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे हैं और इन छात्रों के अवसाद में जाने से रोकने के लिए भी पुलिस और प्रशासन प्रयासरत है. इसी बीच शनिवार को कोटा पुलिस को यूपी पुलिस से इनपुट मिला कि एक बच्चा सुसाइड कर सकता है, ऐसे समय में उसकी तलाश में पुलिस के 250 से ज्यादा अधिकारी और जवान जुट गए और उस छात्र को 3 घंटे के अंदर ढूंढ़ लिया. बाद में छात्र की काउंसलिंग करवाई गई, अगर पुलिस थोड़ी देर कर देती तो, बच्चा अवसाद के चलते सुसाइड कर सकता था.
कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी साइबर सेल से उन्हें सूचना मिली कि कोटा में एक स्टूडेंट ने सुसाइड किया है और उसके मोबाइल में महाराष्ट्र निवासी एक स्टूडेंट के भी सुसाइड करने की जानकारी मिली है. पुलिस ने मोबाइल नंबर और उसके नाम के आधार पर छात्र की तलाश शुरू की. कोटा में पढ़ रहे ढाई लाख बच्चों में से उस नाम के विद्यार्थियों को तलाशा गया और उन सभी पर फोकस होकर पूरी टीम जुट गई. पुलिस अधिकारी कोटा के सुसाइड पॉइंट पर भी पहुंचे और वहां भी निगरानी रखने लगे. आखिरकार उस छात्र की लोकेशन के आधार पर उसके कुन्हाड़ी स्थित हॉस्टल में पहुंची और उसे रूम से बाहर निकाला.