राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुकानदार से 10 लाख की फिरौती की मांग, फायरिंग कर पर्ची छोड़कर फरार हुए बदमाश - FIRING ON SHOP

खैरथल के बासनी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने बेकरी दुकानदार पर फायरिंग कर 10 लाख की फिरौती मांगी.

Firing on shop
दुकान पर फायरिंग (ETV Bharat Khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 7:32 PM IST

खैरथल : जिले के मुंडावर उपखंड के बासनी गांव में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक बेकरी की दुकान पर पहुंचकर पहले कुछ खाने का सामान मांगा और फिर दुकानदार पर फायरिंग कर 10 लाख की फिरौती की पर्ची डालकर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने पर मुंडावर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. व्यापारी पर फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और बाजार बंद कर विरोध जताने लगे.

जांच में जुटी पुलिस : मुंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि बासनी गांव में मिष्ठान भंडार की दुकान पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी 50 लाख की फिरौती, रकम नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

पहले भी हो चुकी हैं वारदात : गौरतलब है कि बासनी क्षेत्र हरियाणा से सटा हुआ है, जहां बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. वे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले भी इस क्षेत्र में व्यापारियों पर फायरिंग कर अवैध वसूली की मांग की जा चुकी थी, जिसके बाद पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई की और कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details