खैरथल : जिले के मुंडावर उपखंड के बासनी गांव में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक बेकरी की दुकान पर पहुंचकर पहले कुछ खाने का सामान मांगा और फिर दुकानदार पर फायरिंग कर 10 लाख की फिरौती की पर्ची डालकर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने पर मुंडावर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. व्यापारी पर फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और बाजार बंद कर विरोध जताने लगे.
जांच में जुटी पुलिस : मुंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि बासनी गांव में मिष्ठान भंडार की दुकान पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.