करनाल: हरियाणा विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष हरविंदर कल्याण आज करनाल के जिला सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला उपायुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक हुए विकास कार्यों को लेकर प्रगति का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह की बाधा ना आए और सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों. हरविंदर कल्याण ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जाए.
"जनता की समस्याओं पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं" : मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए आज करनाल में उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक ली है. अधूरे कार्यों को किस तरह तेजी से आगे बढ़ाया जाए, इसके लिए प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान लिए संकल्पों को हम आगे बढ़ाएंगे. कल्याण ने कहा कि विकास कार्यों और जनता की समस्याओं को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.