हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुल्हनों ने नशेड़ी दूल्हों से शादी करने से किया इनकार, बेरंग लौटी बारात - JORASI VILLAGE OF NUH

नूंह के गांव जोरासी में 2 दूल्हों को नशे में देख दुल्हनों ने शादी से इनकार कर दिया.

JORASI VILLAGE OF NUH
दुल्हनों ने नशेड़ी दूल्हों से शादी करने से किया इनकार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 9:10 AM IST

नूंह:उपमंडल के गांव जोरासी में दो दूल्हे नशे की हालत में शादी मंडप में पहुंचे तो दुल्हनों ने शादी से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर मंडप में हंगामा मच गया. विवाद बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. बाद में दोनों पक्षों की ओर से पंचायत हुई, जिसके बाद बारात बिना दुल्हनों के ही घर लौट आई. बताया जा रहा है कि दूल्हे स्मेक सेवन के आदि थे.

फेरे में भी नशे में झूमते दिखे दूल्हे : ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम गुरुग्राम से गांव जोरासी में एक बारात आई थी. गांव के ही एक परिवार से दो लड़कियों का रिश्ता तय हुआ था, जिनके पिता नहीं है. लड़कियों को छोटा भाई ही बहनों की शादी की जिम्मेदारी निभा रहा था. जानकारी के मुताबिक रिश्ता तय होने के दौरान लड़कों के नशेड़ी होने की बात छिपाई गई, लेकिन बारात पहुंची तो शादी के मंडप में एक दूल्हा नशे में झूमता हुआ आया. जिसे उसके साथी सहारा दे रहे थे. रस्म पूरी करने के दौरान बाद सीधे फेरे करने की बारी थी. तब दूल्हा फिर से नशे में झूमता दिखा. इस दौरान किसी रिश्तेदार ने इस बात को नोटिस कर लिया जो बाद में दोनों लड़कियों को पता लग गई.

पंचायत में मामला सुलझा : इसके बाद दुल्हनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इससे वहां पर तनाव फैल गया. दोनों पक्षों के बीच हंगामा हो शुरू हो गया. ग्रामीण का दावा है कि इस दौरान लड़के पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया. इससे विवाद ज्यादा बढ़ गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. स्थिति को भांपते हुए दोनों पक्षों की ओर से पंचायत का फैसला लिया, जिसमें विवाद समाप्त कर लिया गया. हालांकि दूल्हे बगैर दुल्हन के लौट गए.

"फायरिंग की बात निराधार" : खोरी चौकी पुलिस प्रभारी निखिल ने बताया कि गांव जोरासी में गुरुवार देर शाम गुरुग्राम से एक बारात आई थी. लड़की ने नशेड़ी दूल्हे की बात कहकर शादी से इनकार कर दिया. लेकिन फायरिंग की बात निराधार है. दोनों पक्षों की ओर से पंचायत कर विवाद का समाधान कर लिया गया है. किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत भी नहीं दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें :कैथल में पुलिस ने रोका बाल विवाह, परिवार वालों से कहा- कम उम्र में शादी से होगा नुकसान

Last Updated : Nov 30, 2024, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details