राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: फिट इंडिया फ्रीडम रन में उत्साह से दौड़े लोग, स्वच्छ और स्वस्थ रहने का दिया संदेश - FIT INDIA FREEDOM RUN IN JAIPUR

जयपुर में मानसरोवर के सिटी पार्क में 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0' का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने उत्साह से दौड़ लगाई.

Fit India Freedom Run in Jaipur
फिट इंडिया फ्रीडम रन में उत्साह से दौड़े लोग (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 11:20 AM IST

जयपुर: गुलाबी नगरी के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में शुक्रवार सुबह जिला प्रशासन की ओर से 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0' अभियान के तहत दौड़ का आयोजन किया गया. स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर आयोजित इस फिट इंडिया फ्रीडम रन में लोगों ने उत्साह से दौड़ लगाई. दौड़ के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. साथ ही लोगों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई.

जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि फिट इण्डिया फ्रीडम रन में शहर वासियों, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी, एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों, सिविल डिफेंस और पुलिस के साथियों आदि ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि दौड़ का मकसद था कि आम जनता को स्वच्छता का संदेश दिया जाए. साथ ही तंबाकू सेवन के विरोध में चल रहे अभियान के तहत आम जनता को प्रेरित किया जाए. इस कैंपेन के जरिए लोगों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई.

पढ़ें: जयपुर: रैपिड एक्शन फोर्स ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया आयोजन

​जयपुर में आठ नवम्बर को होगी जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट: सोनी ने बताया कि 8 नवंबर को जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन भी जयपुर में किया जाएगा. इस अभियान के तहत आम जनता को इसकी जानकारी दी गई. अधिक से अधिक लोगों से इस इन्वेस्टर्स मीट से जुड़ने के लिए आह्वान भी किया गया.

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रेरणा दी:कलेक्टर सोनी ने बताया कि दौड़ के जरिए आम जनता को विशेष संक्षिप्त पुनः निरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई और 18 साल पूरा करने वाले नए मतदाताओं को अपना नाम वोटिंग लिस्ट में जुड़वाने के लिए प्रेरित भी किया गया. इस दौड़ में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, एडीएम प्रथम विनीता सिंह, एडीएम द्वितीय आशीष कुमार, एडीएम चतुर्थ सुमन पंवार, सीएमएचओ विजय सिंह फौजदार समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने भी शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details