नई दिल्ली/गाजियाबाद:खोड़ा क्षेत्र के नेहरू गार्डन स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में सोमवार रात एसी मैकेनिक जसवीर की उसके दोस्त सलमान ने गला रेतकर हत्या कर दी. शराब पीने के लिए जसवीर ने सलमान से एक हजार रुपये मांगे. सलमान के पैसे नहीं देने पर दोनों में झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि सलमान ने उसकी हत्या कर दी. मृतक की बहन ने बताया कि जसवीर घर पर अकेला रहता था और एसी मैकेनिक का काम करता था. मंगलवार सुबह जब पड़ोसी जसवीर के घर पहुंचे तो घटना का पता चला. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जसवीर के माता-पिता का देहांत हो गया था. जसवीर की दो बहने थी, दोनों की शादी हो चुकी है. वह घर में अकेला रहता था. मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने उनके बहन को हत्या की जानकारी दी. सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचीं. आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि सोमवार रात कुछ लड़कों के साथ उनके भाई का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. हत्या की खबर होने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाएं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के राजपुर खुर्द में बदमाशों की फायरिंग से मचा हड़कंप, एक शख्स गंभीर रूप से घायल