डीडवाना.जिले में व्याप्त बिजली कटौती और पेयजल संकट को लेकर आज अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर धरना और प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में डीडवाना के साथ ही लाडनूं और मौलासर के किसान तथा बड़ी संख्या में सरपंच और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को बिजली पानी जैसे मुद्दों पर असफल बताया. इस मौके पर गुस्साए किसान जबरन कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुस गए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसे लेकर काफी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच धक्का- मुक्की और बहस भी हुई, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर जबरन घुस गए.
घोषित बिजली कटौती का आरोप : इस दौरान किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा से मिला और क्षेत्र में व्याप्त बिजली कटौती और पेयजल संकट से जनता को होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया. किसान नेता भागीरथ यादव ने बताया कि पूरे जिले में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. कटौती का कोई समय फिक्स नहीं है. विद्युत निगम के अधिकारी मनमर्जी से तीन-चार घंटे तक बिजली कटौती कर रहे हैं.