राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

50 लाख रुपए की अफीम के साथ कार जब्त, पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा - OPIUM SEIZED IN CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक कार से 5 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अफीम के साथ कार जब्त
अफीम के साथ कार जब्त, पुलिस ने 2 को पकड़ा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

चित्तौड़गढ़ : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध भादसोड़ा थाना पुलिस और जिला विशेष शाखा टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से 5 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है.

गाड़ी छोड़कर भागे : पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस और डीएसटी टीम को निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम की सूचना पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में भादसोड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई की. गश्त के दौरान भादसोड़ा चौराहा पर संदिग्ध कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भादसोड़ा चौराहा से शनिमहाराज रोड की ओर भागने लगा. भादसोड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा किया. संदिग्ध कार का चालक और उसका साथी भादसोड़ा थाना से 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को डिटेन कर लिया.

इसे भी पढ़ें-पुलिस ने 141 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त, दो युवक गिरफ्तार

शम्भूपुरा थानाधिकारी ठाकुराराम ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में स्टेपनी रखने की जगह पर एक बैग में छुपाकर रखी गई अफीम बरामद हुई. इसका वजन 5 किलो 370 ग्राम निकला. पुलिस ने अफीम और कार को जब्त कर लिया है. कार चालक प्रहलाद पुत्र भैरूलाल जाट, उम्र 26 वर्ष, निवासी बागुंड और प्रभुलाल पुत्र रामेश्वर लाल जाट, निवासी गुढा, थाना भादसोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details