चित्तौड़गढ़ : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध भादसोड़ा थाना पुलिस और जिला विशेष शाखा टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से 5 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है.
गाड़ी छोड़कर भागे : पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस और डीएसटी टीम को निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम की सूचना पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में भादसोड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई की. गश्त के दौरान भादसोड़ा चौराहा पर संदिग्ध कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भादसोड़ा चौराहा से शनिमहाराज रोड की ओर भागने लगा. भादसोड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा किया. संदिग्ध कार का चालक और उसका साथी भादसोड़ा थाना से 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को डिटेन कर लिया.