बूंदी. जिले में एक बार फिर शादी समारोह में चोरी करने वाली शातिर बच्चों की गैंग सक्रिय हो गई है. तालेड़ा थाना क्षेत्र के धनवा रिसॉर्ट और हिंडोली थाना क्षेत्र के बंधन रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह में शातिर गैंग के बच्चों ने सोमवार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गैंग ने एक जगह से 40 तोले सोने के आभूषण, 50 हजार नकद, एक आईफोन सहित अन्य सामान बैग में भरकर फरार हो गए. वहीं, दूसरी घटना में शातिर चोरों ने खुजली वाले स्प्रे का इस्तेमाल कर 3 लाख रूपए से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ितों की रिपोर्ट पर दोनों थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई.
40 तोला सोना चोरी : तालेड़ा थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि कोटा आरके पुरम निवासी अंजू शर्मा के लड़की की थाना क्षेत्र के धनवा रिसॉर्ट में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान एक शातिर लड़के ने दुल्हन की मां अंजू शर्मा के पास रखा बैग पार कर लिया. इसमें 40 तोला सोना के आभूषण, एक आईफोन, एक अन्य फोन तथा 50 हजार नकद थे. लोगों ने अपने स्तर पर बैग की तलाश की, लेकिन बैग कहीं नहीं मिला. सूचना पर तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें एक बच्चा जो दुल्हन की मां के पास बैठा हुआ था बैग को ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने नाकाबंदी कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी.