राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में रिश्वत लेते जेवीवीएनएल का टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

बूंदी में कोटा एसीबी ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के टेक्नीशियन और उसके दलाल को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते टेक्नीशियन गिरफ्तार
रिश्वत लेते टेक्नीशियन गिरफ्तार (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 10:53 PM IST

कोटा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बूंदी जिले के केशोरायपाटन में बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एक टेक्नीशियन और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. दलाल ने कृषि कनेक्शन जारी करने के बदले में 15,000 रुपए की रिश्वत ली थी, जिसे एसीबी ने बरामद कर लिया हैं.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें परिवादी ने बताया कि उसकी मां के नाम पर एक कृषि कनेक्शन चाहिए. इसके लिए प्राइवेट ठेकेदार हरिनारायण पांचाल ने कनिष्ठ और सहायक अभियंता के लिए 40,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई शुरू की और शनिवार को हरिनारायण पांचाल को केशोरायपाटन के पास 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें-एसीबी ने 6 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद हरिनारायण पांचाल ने फोन पर टेक्नीशियन पवन कुमार गौतम से बात करवाई और उसने भी रिश्वत की राशि लेने की सहमति दी. इसके बाद एसीबी की टीम ने पवन कुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि रिश्वत की पूरी राशि पहले ही बरामद कर ली गई थी और मामले की जांच अभी जारी है. अन्य संबंधित लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details