भीलवाड़ा :जिले के आसींद थाना क्षेत्र की करजालिया ग्राम पंचायत के नारायणपुरा गांव में मवेशी चराने गए भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही आसींद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से भाई-बहन के शव बाहर निकालकर आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिए गए हैं.
आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले गोपाल कुमावत के 18 वर्षीय पुत्र रतनलाल और 20 वर्षीय पुत्री प्रियंका अपने मवेशी चराने के लिए खेत पर गए थे. तालाब में पानी पिलाने के दौरान मवेशी गहरे पानी में चले गए और मवेशियों को निकालने के लिए पहले भाई पानी में उतरा, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से वह डूबने लगा. भाई को डूबता देख बहन ने भी तालाब में छलांग लगा दी. दोनों भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व ग्रामीणों की मदद से दोनों भाई-बहन रतन व प्रियंका के शव बाहर निकाले.