बाड़मेरः जिला प्रशासन ने मरू उड़ान अभियान के तहत गुरुवार को महिला आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें अंतरराष्ट्रीय चैंपियन ऋचा गौर और उनकी टीम ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए. कार्यशाला में नन्हीं बालिकाओं से लेकर महिलाओं तक ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
महिला आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन (ETV Bharat Barmer) प्रशिक्षक ऋचा गौर ने बताया कि जीवन में कई मौकों पर आत्मरक्षा की जरूरत पड़ती है. आत्मरक्षा के गुर सीख लेने से मन में यह आत्मविश्वास पैदा होता है कि हम किसी भी अप्रिय घटना का डटकर मुकाबला कर सकते हैं. स्कूल व घर के आसपास एवं बीच रास्ते होने वाली छेड़छाड़ पर पलटवार कर सकते हैं. सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ जैसी घटना से बचाव किया जा सकता है और अचानक होने वाले हमले से भी बचा जा सकता है.
पढ़ेंः मरू उड़ान कार्यक्रम का आगाजः महिला सशक्तिकरण के लिए कलेक्टर टीना डाबी ने बालिकाओं और महिलाओं से किया संवाद
उपवन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि जिला कलेक्टर टीना डाबी की ओर से जिले में नवाचार करते हुए मरू उड़ान अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को आदर्श स्टेडियम में जेएसडब्ल्यु के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जयपुर से स्पेशल ट्रेनर ऋचा गौर की टीम आई है. कार्यशाला में स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के साथ घरेलू महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर जिला कलेक्टर डाबी ने बताया कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना है ताकि वे निडर होकर खुद की रक्षा कर सकें. मौजूदा समय में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर आत्मरक्षा के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने बेहद जरूरी है.