राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीमा राशि के लिए पत्नी ने प्रेमी और बहन के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश... ऐसे हुआ खुलासा - MURDER CASE

बांसवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या मामले में मृतक की पत्नी, प्रेमी और बड़ी बहन को किया गिरफ्तार.

BANSWARA MURDER CASE
बीमा राशि के लिए हत्या (ETV BHARAT Banswara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2024, 6:43 PM IST

बांसवाड़ा :जिले की सदर थाना पुलिस ने 25 दिसंबर को मिले शव के मामले में बड़ा खुलासा किया. साथ ही इस मामले में मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और बड़ी साली को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले का खुलासा एसपी ने सोमवार को राज तालाब में किया और बताया कि अभी इस मामले में कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के पलोदरा निवासी 38 वर्षीय दिनेश पुत्र रकमा मईड़ा, मृतक कालू कटारा की पत्नी 35 वर्षीय कांता और पत्नी की बहन 42 वर्षीय पलोदरा निवासी कमला पत्नी प्रेमा कटारा को गिरफ्तार किया गया है.

तीनों ने मिलकर 21 दिसंबर को 37 वर्षीय पलोदरा निवासी कालू कटारा पुत्र रामा कटारा की हत्या करने की साजिश बनाई थी. 25 दिसंबर को दिनेश कटारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात वाले दिन आरोपी अपनी गाड़ी से मृतक को लेकर आया था. उसके बाद बांसवाड़ा से शराब खरीदी और फिर जमकर उसे खराब पिलाई. शराब में नशे की गोलियां मिला दी गई थी. उसके बाद सागड़ोद ले जाकर लोहे की रोड से मार कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को हाइवे पर रखकर गाड़ी से कुचल दिया, ताकि मृतक की शिनाख्त न हो सके.

सदर थाने के सीआई बुद्धाराम विश्नाई (ETV BHARAT Banswara)

इसे भी पढ़ें -बीमा क्लेम के लिए खुद की हत्या का षड्यंत्र, अपनी जगह दोस्त को ट्रक से कुचला, मौत - CONSPIRACY TO KILL ONESELF

बीमा राशि के लिए हत्या : पुलिस रिकार्ड के अनुसार हत्या की साजिश करीब एक साल पहले ही तैयार कर ली गई थी. दरअसल, मृतक कोई काम नहीं करता था और शराब पीता था. नवंबर माह में मृतक की पत्नी कांता और साली कमला ने उसका बीमा कराया. साथ ही प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा के साथ ही कुछ लोन भी ले रखे थे. अकेले नवंबर में ही 24 लाख के बीमा कराए गए. पुलिस को जब बीमा की जानकारी मिली, तो यहीं से घटना के तार जुड़ने शुरू हो गए.

ऐसे खुला मामला : एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक कालू के बच्चे सालिया गांव स्थित निजी स्कूल में पढ़ते हैं. इसी स्कूल में पलोदरा निवासी दिनेश मईड़ा अपनी वैन से स्कूल के बच्चों को लाने और छोड़ने का काम करता था. दिनेश मृतक कालू के बच्चों के पैसे नहीं लेता था और कालू को शराब पीने के लिए पैसे भी देता था. गहन पड़ताल के बाद पता चला कि दिनेश और कांता के बीच प्रेम संबंध था, जब पुलिस ने दिनेश को पकड़ कर पूछताछ की, तो उसने उसका गुनाह कबूल लिया.

इसे भी पढ़ें -बीमा की राशि उठाने के लिए रची 'खुद की हत्या' की साजिश, पुलिस के हत्थे चढ़ा

सदर सीआई बुद्धाराम विश्नाई ने बताया कि पड़ताल में यह भी पता चला कि दिनेश पहले बड़ी बहन कमला का प्रेमी था. हालांकि, जब कमला शादी कर चली गई, तो छोटी बहन कांता से प्रेम करने लगा. कांता बांसवाड़ा शहर में आकर घरों में झाड़ू पोछा का काम करती थी. उसका पति शराबी था, इसलिए आसानी से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. खुलासा करने वाली टीम में एसआई रामलाल और परीक्षित, एएसआई महेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, प्रकाश, दिग्पाल सिंह, मुकेश, गोपाल, राहुल, गौरव, सुरेंद्र सिंह, यशवर्धन सिंह और लोकेंद्र सिंह शामिल रहे.

9 माह पहले बना प्लान :पुलिस जांच में पता चला कि अप्रैल 2024 में ही आरोपियों ने कालू की हत्या का मन बना लिया था. उसके बाद से ही मृतक के बीमे कराए जा रहे थे. उसी माह से लोन लेना भी शुरू कर दिया था. बीमा क्लेम मिलता, तो उसमें से दिनेश को 15 लाख रुपए देने की बात तय हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details