रांची:पुलिस धोखा देकर फरार होने की कोशिश में लगे कुख्यात कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान अपना पैर तुड़वा बैठा. रांची के रिम्स अस्पताल में सुल्तान का इलाज चल रहा है. सुल्तान के सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस पर हत्या, आगजनी जैसे 51 मामले दर्ज हैं.
लातेहार से हुआ था फरार
पीएलएफआई के जोनल कमांडर और दो लाख का इनामी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान एक बार फिर से रांची पुलिस की गिरफ्त से फरार होने वाला था. लेकिन इस बार वह भाग तो नहीं पाया उल्टा फरार होने के चक्कर में उसका एक पैर टूट गया. दरअसल पुलिस जोनल कमांडर सुल्तान को गिरफ्तार करने के बाद उससे हथियार के बारे में पूछताछ कर रही थी. पूछताछ में सुल्तान ने बताया कि उसने नकटा पहाड़ और चंदवा थाना क्षेत्र के बीच में स्थित एक नाले में हथियार छिपाकर रखा है. पुलिस सुल्तान को साथ लेकर हथियार बरामद करने के लिए नकटा पहाड़ के पास पहुंची. इसी दौरान सुल्तान ने पुलिस की टीम को धक्का देकर भागने लगा. लेकिन क्रम में वह एक गड्ढे में गिर गया और उसका एक पैर टूट गया. दोबारा गिरफ्तार करने के बाद सुल्तान का इलाज रिम्स में चल रहा है.
मामले का खुलासा करते हुए रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जोनल कमांडर कृष्णा कई डबल मर्डर समेत अन्य कांडों को अंजाम दे चुका है. काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. गिरफ्तार सुल्तान के पास से एक कारबाइन, एक लोडेड पिस्टल और कई कारतूस बरामद किया गया है.
2021 में हुआ था फरार