बालोतरा.जिले में एक धार्मिक स्थल के आगे लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना युवक को भारी पड़ गया. भीड़ ने जहां पहले युवक की जमकर धुनाई की. इसके बाद गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना में युवक को चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
भीड़ ने लगा दी बोलेरा में आग : जसोल थानाधिकारी चन्द्रसिंह ने बताया कि जिले के जसोल थाना इलाके में आसोतरा में सोमवार को एक मेला लगा हुआ था, जिसमें शराब के नशे में एक युवक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था. आक्रोशित भीड़ ने युवक को घेरकर पहले तो जमकर धुनाई की. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को चोटें आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बोलेरो गाड़ी में लोगों ने आग लगा दी थी. आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.