अलवर. जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद एक विवाहिता ने अपने भाइयों से पति पिटाई करवा दी. यही नहीं महिला ने सौतेले बेटे और पति के भाइयों पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है. दरअसल, विवाहिता के पति ने एक बच्चे को गोद लिया था, जिससे खफा होकर पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वैशाली नगर थाना प्रभारी सीताराम यादव ने कहा कि थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसने अपनी पत्नी की रजामंदी से अपने भाई के बेटे को गोद लिया था, जिसके कुछ समय बाद बच्चे को लेकर दोनों में क्लेश होने लगा. बाद में पत्नी नाराज होकर अपने पीहर चली गई. करीब एक महीने बाद जब पति अपनी पत्नी को लेने के लिए उसके पीहर गया. इस दौरान पत्नी ने जायदाद उसके नाम करने व बच्चे का गोदनामा खत्म करने की शर्त रख दी. सहमति के बाद पत्नी वापस घर आ गई, लेकिन बीती रात दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.