सहारनपुर:सांसद इमरान मसूद के जुड़वा भाई नोमान मसूद की ओर से शिवलिंग को लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विवाद बढ़ता देख इमरान मसूद की ओर से मामले में सफाई दी गई है. जिसमें उन्होंने कहा कि, वह अपने भाई के बयान से सहमत नहीं हैं. यह काम हमारा नहीं, बल्कि धर्म का ज्ञान रखने वालों का है. हमारा काम जनता के हित में कार्य करने का है.
हजरे असवद से शिवलिंग की तुलना:बता दें कि, गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के जुड़वा भाई नोमान मसूद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. यह वीडियो कई दिन पुराना है जो कस्बा गंगोह में हुए कांवड़ सेवा शिविर के उद्घाटन के मौके पर बनाया गया था. वीडियो में नोमान मसूद भगवान शिव और शिवलिंग को लेकर बोल रहे हैं. जिसमें वह कह रहे हैं कि "जिसे वो लोग शिवलिंग कहते हैं हम उसे हजरे असवद (सफेद पत्थर) (जन्नत का पत्थर) कहते हैं. जिसे शिवजी स्वर्ग से लेकर आए थे उस पत्थर का नाम शिवलिंग है और जिस पत्थर को हजरत आदम अलैहिस्सलाम जन्नत से लेकर आए थे उसे हजरे असवद कहते हैं"