जयपुर :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज सीएम कार्यालय में कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. यह बैठक शाम 4 बजे होगी. वहीं, इसके बाद 4:30 बजे मंत्रिपरिषद बैठक होगी. इस बैठक में विभिन्न नीतिगत मसलों पर चर्चा होनी है. साथ ही इस बैठक में बजट घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों के जिलों में दौरे और जनसुनवाई को लेकर मंथन होगा. इस बैठक में खास तौर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर कुछ अहम फैसले लिए जाएंगे, जिसमें समिट से पूर्व रोड शो, विदेश दौरे सहित अन्य कार्यक्रमों का अनुमोदन हो सकता है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की तर्ज पर राजस्थान में कर्मचारियों के लिए लागू की गई यूपीएस योजना को भी अमुमोदित किया जा सकता है.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा : मंत्रिमंडल बैठक में जिन एजेंटों पर चर्चा होनी है, उन विषयों को लेकर फिलहाल तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन सचिवालय सूत्रों की मानें तो राजस्थान को मेडिकल ट्यूरिज्म का हब बनाने की दिशा में 'हील इन राजस्थान' पॉलिसी के अनुमोदन पर चर्चा संभावित है. इसको लेकर पॉलिसी के प्रारूप पर सभी हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा हो चुकी है. साथ ही बैठक में 'आपणो विकसित राजस्थान 2047' की कार्य योजना की प्रगति की भी समीक्षा हो सकती है. इसके अलावा 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' की तैयारियों की भी समीक्षा होगी. वहीं, समिट से पूर्व रोड शो, विदेश दौरे सहित अन्य कार्यक्रमों का भी अनुमोदन हो सकता है.