भिलाई: गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां शहर में शुरु हो चुकी हैं. नगर निगम ने विसर्जन के दौरान तालाबों पर दी जाने व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया है. नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ''इस बार विसर्जन के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. हमारी कोशिश होगी कि विसर्जन के दौरान पानी प्रदूषित नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही पानी में रहने वाले जीव जंतुओं का भी ध्यान रखा जाएगा.''
दुर्ग में गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भिलाई नगर निगम ने बनाई गाइडलाइन - immersion of Ganpati idols
गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियों में भिलाई नगर निगम जुट गया है. नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि '' इस बार प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कई बातों का खास ख्याल रखा जाएगा. तय तालाबों में ही विसर्जन की अनुमति होगी. प्रदूषण रोकने के लिए कुछ जरुरी गाइडलाइन बनाए गए हैं उनका पालन भी करना होगा.''
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 15, 2024, 5:57 PM IST
भिलाई नगर निगम की विसर्जन को लेकर तैयारी: नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि '' प्रतिमा विसर्जन के लिए जो तालाब निश्चित किए गए हैं उनमें ही विसर्जन की अनुमति होगी. छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग ने भी इस बार विसर्जन को लेकर जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. नगर निगम के मुताबिक जिस जगह पर प्रतिमा स्थापित की गई है उसी क्षेत्र में तयशुदा तालाबों में विसर्जन के लिए आयोजकों को जाना होगा. वहां बनाए गए अस्थायी तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करना होगा.
सुरक्षा का भी रखा जाएगा खास ख्याल: भिलाई नगर निगम ने हादसों को रोकने के लिए भी तैयारियां की है. भिलाई नगर निगम को कोशिश रहेगी कि कोई भी शख्स विसर्जन के दौरान गहरे पानी में नहीं उतरे. कई बार प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोग गहरे पानी में उतर जाते हैं जिससे हादसा हो जाता है. विसर्जन के दौरान मौके पर नगर निगम की टीम भी मौजूद रहेगी. इस बार सुरक्षा के लिहाज से वार्ड सुपरवाइजरों की ड्यूटी घाटों और तालाबों पर रहेगी.