जयपुर: राजधानी जयपुर का इमली फाटक 4 दिन के लिए बंद रहेगा. रेलवे फाटक संख्या 219 इमली फाटक (जयपुर- गांधीनगर जयपुर के मध्य) ट्रैक मरम्मत कार्य के लिए फाटक बंद रहेगा. जयपुर स्टेशन से गांधीनगर जयपुर स्टेशन के बीच ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से 28 जनवरी को 18:00 तक रेलवे का इमली फाटक बंद रहेगा. फाटक बंद होने से लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल समपार फाटक संख्या-219 (इमली फाटक) 25 जनवरी को 08.00 बजे से 28 जनवरी को 18.00 बजे तक ट्रैक मरम्मत कार्य के लिए पूर्णरूप से बन्द रहेगा. समपार फाटक उपयोगकर्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है.
पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा होकर जम्मू के लिए चलने-गुजरने वाली 13 ट्रेनों के 52 फेरे रहेंगे कैंसिल - TRAINS CANCELLED
2 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन:कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे में यात्री भार बढ़ता जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए कई ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली सराय-साबरमती-दिल्ली सराय, 02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
पढ़ें:अब कोटा से घाटोली स्टेशन तक चलेगी मेमू ट्रेन, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - KOTA TO GHATOLI TRAIN
1. गाड़ी संख्या 04014/04013, दिल्ली सराय-साबरमती-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा:गाड़ी संख्या 04014, दिल्ली सराय साबरमती स्पेशल रेलसेवा 24 जनवरी को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से 08.10 बजे रवाना होकर 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04013, साबरमती दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 25 जनवरी को (01 ट्रिप) साबरमती से 05.30 बजे रवाना होकर 23.00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल, दिल्ली छावनी, गुडगांव, रेवाडी, अलवर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबूरोड और पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन में 01 फर्स्ट एसी, 05 सैकण्ड एसी, 12 थर्ड एसी और 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
पढ़ें:अब कोटा से घाटोली तक चलेगी ट्रेन, पहाड़ियों के बीच यात्रा में रोमांच भरेगी दो सुरंग - KOTA TO GHATOL TRAIN
2. गाड़ी संख्या 04064/04063, दिल्ली सराय-साबरमती-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा: गाड़ी संख्या 04064, दिल्ली सराय साबरमती स्पेशल रेलसेवा 25 जनवरी को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से 08.10 बजे रवाना होकर 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04063, साबरमती-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 26 जनवरी को (01 ट्रिप) साबरमती से 05.30 बजे रवाना होकर 23.00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल, दिल्ली छावनी, गुडगांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबूरोड व पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 12 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान और 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.